सावन में सेवा का संकल्प, हापुड़ पुलिस बनी कांवड़ियों की संबल

0
25

हर साल सावन का महीना शिवभक्तों के उत्साह, आस्था और कठिन साधना का प्रतीक होता है, इस पवित्र अवसर पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक नई मिसाल कायम हो रही है, जहां पुलिस सिर्फ सुरक्षा नहीं, सेवा में भी आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभा रही है।


हापुड़ पुलिस न सिर्फ कांवड़ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, बल्कि हर कांवड़िए के कष्ट में भागीदार बनकर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा, जल सेवा और मनोबल भी दे रही है, थाना हाफिजपुर और हापुड़ देहात क्षेत्र के शिविरों में पुलिसकर्मी स्वयं जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं, पिलखुवा के सर्कल ऑफिसर और थाना प्रभारी स्वयं शिविरों में डटे हुए हैं, आगरा-हापुड़ हाईवे पर लगातार निगरानी और सेवा कार्य जारी है, कांवड़ियों के लिए छाले, थकावट और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का हल मौके पर ही किया जा रहा है।

Also Read – कांवड़ यात्रा शिविर में सपा सांसद इकरा हसन ने किया प्रसाद वितरण

हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी कांवड़ियों से सीधे संवाद कर रहे हैं, उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान दे रहे हैं, यह पहल सिर्फ प्रशासनिक नहीं, मानवीय जुड़ाव की भी मिसाल है।

जब कांवड़िए “बोल बम” के जयकारों के साथ रवाना होते हैं, तो पुलिसकर्मी भी उनके साथ जयकारा लगाकर उन्हें विदा करते हैं, यह सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक अपनापन है जो श्रद्धा और सेवा के संगम से जन्मा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here