Gold-Silver Rates: शुक्रवार को सोना-चांदी के दाम में बड़ा उछाल, जानिए आपके शहर का भाव

0
6
Gold-Silver Rate
Gold-Silver Rate

Gold-Silver Rates: अगर आप शुक्रवार को सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाजार जाने से पहले इसके ताजा भाव जरूर जान लें। आज सोने की कीमतों में ₹440 प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी के रेट में ₹3000 प्रति किलो का उछाल आया है।

  • 22 कैरेट सोना – ₹1,05,450 प्रति 10 ग्राम
  • 24 कैरेट सोना – ₹1,15,030 प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना – ₹86,310 प्रति 10 ग्राम
    वहीं, 1 किलो चांदी का रेट ₹1,43,000 रुपये पर पहुंच गया है।

आपके शहर का सोने का ताजा भाव

  • दिल्ली – ₹86,680 प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता और मुंबई – ₹86,160 प्रति 10 ग्राम
  • भोपाल और इंदौर – ₹86,210 प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई – ₹87,400 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना

  • भोपाल, इंदौर – ₹1,05,450
  • जयपुर, लखनऊ, दिल्ली – ₹1,05,300
  • हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई – ₹1,05,350

24 कैरेट सोना

  • भोपाल, इंदौर – ₹1,14,930
  • दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ – ₹1,15,030
  • हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू, मुंबई – ₹1,14,880
  • चेन्नई – ₹1,15,090

आपके शहर का चांदी का भाव

  • जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली – ₹1,43,000 प्रति किलो
  • भोपाल और इंदौर – ₹1,43,000 प्रति किलो
  • चेन्नई, मदुरै, हैदराबाद, केरल – ₹1,53,000 प्रति किलो

सोने की शुद्धता कैसे पहचानें?

सोने की शुद्धता पहचानने के लिए ISO (Indian Standard Organization) हॉलमार्क का इस्तेमाल करता है।

  • 24 कैरेट – 99.9% शुद्ध (हॉलमार्क 999)
  • 23 कैरेट – 95.8% शुद्ध (हॉलमार्क 958)
  • 22 कैरेट – 91.6% शुद्ध (हॉलमार्क 916)
  • 21 कैरेट – 87.5% शुद्ध (हॉलमार्क 875)
  • 18 कैरेट – 75% शुद्ध (हॉलमार्क 750)

24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है, लेकिन इससे आभूषण नहीं बनाए जाते। ज्यादातर ज्वेलर्स 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

चांदी पर हॉलमार्किंग का नया नियम

1 सितंबर 2025 से चांदी की जूलरी पर हॉलमार्किंग लागू हो चुकी है। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। हॉलमार्किंग के तहत चांदी पर 6 अंकों का यूनिक HUID कोड होगा, जिससे शुद्धता की तुरंत पहचान हो जाएगी।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड तय किए हैं – 800, 835, 900, 925, 970 और 990। उदाहरण के लिए, 925 अंक का मतलब है कि चांदी 92.5% शुद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here