मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शानदार शतक की बदौलत ड्रा कराने में सफलता पाई। पहली पारी में भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 669 रन बनाये थे। भारत की टीम जब दूसरी पारी खेलने आई तो उसर 311रनों की लीड का दबाव था और भारत ने पहले ही ओवर में यशस्वी और साईं सुदर्शन का विकेट शून्य पर गंवा दिया। यहाँ से टीम दबाव में थी पर कप्तान गिल और राहुल ने मोर्चा संभाला 188रनों की साझेदारी की जिससे भारत दबाव से बाहर आया राहुल अपने शतक से चुके और 90 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन ने शानदार शतक लगाया और 103रनों के स्कोर पर आउट हुए।
222 रनों पर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे टीम फिर से दबाव में थी अभी भी लीड से भारत 89रन दूर था यहाँ से मोर्चा संभाला जडेजा और सुंदर ने दोनों के बीच 203रनों की भागेदारी हुई और मैच ड्रा हुआ। सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1से आगे है और अब भारत की नजरे 31 जुलाई से शुरू होने वाले 5 वें और अंतिम टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होंगी।