उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक तांत्रिक की क्रूर हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पुरानी रंजिश और ‘जिन्न-भूत छोड़ने’ की धमकी ने खौफनाक रूप ले लिया। जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज पुल के पास 8 जनवरी की रात को प्रतापगढ़ निवासी तांत्रिक एवं व्यवसायी विजय सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने गंडासे से उनका गला काटकर सिर अलग किया, धड़ को नाले में फेंक दिया और सिर को ईंटों से भरी बोरी में बंद कर कुएं में डाल दिया, ताकि शव की पहचान न हो सके।
मामला पुरानी दुश्मनी से जुड़ा है। मुख्य आरोपी राजन सोनकर उर्फ निरहू और उसकी मां नियमित रूप से तांत्रिक विजय सिंह के पास ‘झाड़-फूंक’ करवाने आते थे। राजन की तबीयत बिगड़ने पर काफी पैसे खर्च हुए, लेकिन फायदा नहीं हुआ। विजय सिंह लगातार पैसे की मांग करते रहे। जब राजन ने इनकार किया, तो तांत्रिक ने डराने के लिए कहा, “तेरे ऊपर जिन्न या भूत छोड़ दूंगा”। इसी डर और प्रताड़ना से तंग आकर राजन ने अपने साथियों सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
घटना की रात करीब 10 बजे आरोपियों ने विजय सिंह को जायस रेलवे स्टेशन रोड पर बुलाया और पहले से किराए पर ली गई वैन में सवार कर लिया। मोजमगंज पुल के पास पहुंचकर उन्होंने गंडासे से हमला किया और तांत्रिक का सिर धड़ से अलग कर दिया। शव के हिस्सों को अलग-अलग जगह फेंककर अपराध छिपाने की कोशिश की गई।
गुरुवार सुबह नाले के किनारे सिर कटा शव मिलने पर सनसनी फैल गई। एसपी अपरना रजत कौशिक के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस सहित चार टीमें गठित की गईं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गंडासा, चार मोबाइल फोन, पीड़ित के कपड़े और अन्य साक्ष्य बरामद किए। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


