जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार युवकों की बाइक ट्रॉली से टकराई, तीन की मौत; दो सगे भाई शामिल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों को उजाड़ दिया। जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे चार युवकों की बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?

घटना रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर लसड़ा गांव के पास गुरुवार देर शाम की है। मिर्जापुर जिले के राजगढ़ निवासी चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे। वे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव में जन्मदिन मनाने गए थे।

मृतकों में मुंबई में नौकरी करने वाला रवि शर्मा (24) और उसके छोटे भाई मनीष शर्मा (22) शामिल हैं। मनीष का ही जन्मदिन था। उनके साथ चचेरा भाई अविनाश (19) और रिश्तेदार शुभम (18, दरबान गांव निवासी) भी थे। रवि दो दिन पहले ही मुंबई से घर आए थे।

जन्मदिन सेलिब्रेशन के बाद चारों युवक एक ही बाइक पर राजगढ़ लौट रहे थे। लसड़ा गांव के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बांस से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। तेज रफ्तार या असावधानी के चलते बाइक सीधे ट्रॉली से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को रॉबर्ट्सगंज के मेडिकल कॉलेज (लोढ़ी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने रवि, मनीष और शुभम को मृत घोषित कर दिया। अविनाश की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग और सिंगल बाइक पर चार सवारियों के कारण हादसा और घातक हो गया।

[acf_sponsor]