प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ यूं तो कोई जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमे राजा भैया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें गालियां दी गई है। वीडियो जब प्रकाश में आया तो राजा भैया के समर्थकों ने वायरल वीडियो को लेकर नाराजगी जताई। स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हुई और युवक की खोजबीन शुरू की गई। जाँच में पता चला की युवक का नाम समाधान है और वह करारी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने युवक के पिता को हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
गाली देने वाले के पिता ने मांगी माफ़ी
राजा भैया को गाली देने वाले किशोर के पिता ने माफी मांगते हुए कहा है कि मेरा बेटा नाबालिक है और समाधान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने राजा भैया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है अपने बेटे की इस गलती को लेकर मै माफी मांगता हूँ आगे से ऐसी घटना नहीं होंगी।