पहले बेटी को मारा, फिर शव के पास प्रेमी के साथ की पार्टी… पति को फंसाने के लिए रची साजिश

0
18
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी उदित और रोशनी

लखनऊ के लालबाग की घटना है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाश के पास बैठकर प्रेमी के साथ पार्टी भी की। मामला खंदारी बाजार स्थित एक अपार्टमेंट का है, जिसमें रिश्तों पर कलंक लगा दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला रोशनी की बच्ची ने उसे और उसके लिव-इन पार्टनर उदित को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद दोनों ने बच्ची की हत्या कर दी।

मालूम हो कि उदित आरोपी महिला रोशनी के पति शाहरुख का आठ साल पुराना दोस्त था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पहले बच्ची के पेट को पैर से दबाया और फिर मुंह पर कपड़ा रखकर उसका गला घोंट दिया। बच्ची का दम घुटने लगा और उसकी नाक से खून बहने लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्रूरता की हद तो तब हो गई जब दोनों आरोपियों ने शव के पास ही बैठकर शराब की पार्टी की, खाना खाया और रात में वहीं सो गए।

वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में महिला ने कॉल कर इस हत्या की झूठी कहानी रची। उसने बतााय कि उसके पति ने चार मंजिल फांदकर अपार्टमेंट में घुसकर उसकी बच्ची की जान ले ली। हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वो आरोपी महिला रोशनी के पति शाहरुख की बेगुनाही की ओर इशारा करते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि अपार्टमेंट के आसपास उस समय शाहरुख नहीं था। पता ये भी चला है कि शाहरुख की टांग में रॉड लगी हुई है, जिससे यह साफ होता है कि उसके चार मंजिला बिल्डिंग फांदने का सवाल ही नहीं उठता। इस मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here