फिरोजाबाद: गाली-गलौज से नाराज होकर की हत्या, मफलर से गला घोंटकर मंदिर की कोठरी में छिपाई लाश

फिरोजाबाद पुलिस ने नगला भारा निवासी प्रेमशंकर उर्फ छुटकू हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी क्षेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी विजेंद्र सिंह और गजराज अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

छोटी बात पर भड़के आरोपी, मिलकर की वारदात

एसपी देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 8 दिसंबर को हुई इस हत्या की वजह बेहद मामूली थी। प्रेमशंकर शराब के नशे में अक्सर राहगीरों को भद्दी गालियां देता था। घटना के दिन भी उसने क्षेत्रपाल और उसके साथियों को अपशब्द कहे, जिससे गुस्साए तीनों ने उसे पहले पीटा और फिर मफलर से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

सबूत मिटाने के लिए मंदिर की कोठरी में फेंका शव

आरोपियों ने वारदात को छिपाने के लिए शव को गांव के पास खेतों में बने एक छोटे मंदिर की कोठरी में डाल दिया। कई दिन बाद शव मिलने पर जानवरों ने मृतक की आंखें क्षतिग्रस्त कर दी थीं। थाना एका पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पांडेय की अगुवाई में क्षेत्रपाल को धारूपुल के पास नहर पटरी से पकड़ा गया।

पूछताछ में क्षेत्रपाल ने पूरा जुर्म कबूल कर लिया। एसपी ने कहा कि फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[acf_sponsor]