चित्र : ईद के दिन सड़क पर नमाज़ पढ़ते भारतीय।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शाही ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला ईद के दिन का है। 11 अप्रैल को ईद के दिन शाही ईदगाह में ईद की नमाज के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी, लेकिन मस्जिद में जगह न होने के कारण कई लोग मस्जिद के बाहर ही सड़क पर नमाज पढ़ने बैठ गए।
प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि ईद के दिन कई लोगों ने ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी थी। इसी सिलसिले में ये रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज और तमाम फोटो के आधार पर सड़क पर नमाज पढ़ने वालों की पहचान की जा रही है।
नमाज के दौरान पुलिस और लोगों को बीच कहासुनी हुई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद हिंदूवादी संगठन के नेता सचिन सिरोही ने पुलिस अधिकारी से शिकायत की। जब ये मामला रेलवे रोड थाने में पहुंचा तो रिपोर्ट चौकी प्रभारी राम अवतार ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें वो बताते हैं कि पुलिस के मना करने के बाद भी अज्ञात नमाजियों ने सड़क पर नमाज अदा की, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया था।