खाद्य की कालाबाज़ारी से परेशान किसान, एचबीटीयू में कृषि मंत्री से की शिकायत


कानपुर :- खाद्य सामग्री की कालाबाज़ारी को लेकर किसानों में लगातार नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के दौरान एचबीटीयू पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने सीधे मंत्री से शिकायत करते हुए खाद्य की कालाबाज़ारी पर रोक लगाने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान किसानों ने बताया कि उन्हें सरकारी दरों के बजाय खाद्य सामग्री कहीं अधिक कीमत पर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। किसानों के सवालों पर पहले तो कृषि मंत्री ने इस संबंध में जानकारी न होने की बात कही, लेकिन मौके पर मौजूद किसानों ने आगे आकर अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं।

किसानों की शिकायतें सुनकर मंत्री कुछ देर के लिए असहज नजर आए। इसके बाद उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि यदि किसान लिखित रूप में अपनी शिकायत और नाम दें, तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि कालाबाज़ारी में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री के आश्वासन के बाद किसानों ने जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई और कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। किसानों की इस नाराज़गी ने एक बार फिर खाद्य की कालाबाज़ारी के मुद्दे को चर्चा में ला दिया है।

[acf_sponsor]