उत्तर प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर 16 जनवरी 2026 को एक बड़ा विवाद सामने आया है। प्रयागराज की ओर जा रही संगम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14164) के थर्ड AC कोच में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के कार्यकर्ताओं ने बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रियों की आरक्षित सीटों पर जबरन कब्जा कर लिया। मुजफ्फरनगर, मेरठ और हापुड़ से सवार हुए ये कार्यकर्ता प्रयागराज में BKU द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में शामिल होने जा रहे थे।
यात्रियों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने AC कोच में घुसते ही आरक्षित सीटों पर बैठना और लेटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बहस और गाली-गलौज हुई। सबसे बड़ा आरोप ये लगा कि उन्होंने AC कोच के अंदर ही बीड़ी जलाकर पीना शुरू कर दिया और शराब का सेवन भी किया, जिससे यात्रियों में भारी असहजता और गुस्सा फैल गया। एक महिला यात्री ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को शिकायत की।
ट्रेन जैसे ही हापुड़ स्टेशन पर रुकी, मौके पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF), जीआरपी और कोतवाली हापुड़ नगर के इंस्पेक्टर विनोद पांडे पुलिस टीम पहुंच गई। RPF के स्टेशन अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि उन्होंने BKU नेताओं से बातचीत की और सभी कार्यकर्ताओं को AC कोच से हटाकर स्लीपर कोच में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई और ट्रेन समय पर रवाना हो गई।
एक यात्री द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यकर्ता आरक्षित सीटों पर लेटे हुए, नारेबाजी करते और बीड़ी पीते दिख रहे हैं। इस घटना ने यात्रियों में दहशत फैला दी और रेल यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




