बिजली कटौती जहाँ जगह-जगह आम जनता के लिए समस्या का कारण बनी है वहीं एक और शिकायत रहती है कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का संज्ञान नहीं लेते। कटौती का यह आलम है कि सार्वजनिक तौर पर ऊर्जा मंत्री से शिकायत की जा चुकी है। इसी बीच ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जमकर फटकार लगाई जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में ऊर्जा मंत्री ऐके शर्मा अधिकारियों से कहते हुए दिख रहे हैं कि “जनप्रतिनिधि और विधायक- सरकार और हमको गालियां दे रहे हैं और आप लोग कहते हैं कि सब ठीक है हमारी मौजूदगी में ट्रांसफार्मर जल रहे कमरे में बैठ के आप लोग रिपोर्ट लगा दे रहे।”
बताया गया कि मंत्री ऐ के शर्मा ने लखनऊ के शक्ति भवन में समीक्षा बैठक बुलाई थी इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग की अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा आप लोग जनता से जुड़े हुए बिल्कुल नहीं है फील्ड पर क्या हो रहा है आप लोगों को नहीं है मै बहुत ही नाराज और दुखी होकर यहाँ आया हूं, अब वही ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।