दिवाली से ठीक पहले रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने Jio Home ब्रांड के तहत 60 दिन का फ्री ट्रायल ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को न सिर्फ तेज़ इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, बल्कि घर बैठे टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स का पूरा मनोरंजन कॉम्बो भी बिना किसी शुल्क के मिलेगा। खास बात यह है कि इसका लाभ नए और पुराने दोनों यूजर्स को दिया जा रहा है।
क्या मिलेगा Jio Home ऑफर में
कंपनी ने बताया कि यह ऑफर JioFiber और Jio AirFiber दोनों सेवाओं पर लागू है। दो महीने तक यूजर्स को राउटर, सेट-टॉप बॉक्स (STB) और इंस्टॉलेशन सर्विस पूरी तरह मुफ्त दी जाएगी। पहले यह ट्रायल 50 दिन का था, लेकिन अब इसे दिवाली के मौके पर 60 दिन तक बढ़ा दिया गया है। इस अवधि में ग्राहक बिना किसी जोखिम के जियो की सेवा को परख सकते हैं। Jio Home ट्रायल खत्म होने के बाद कनेक्शन अपने आप ₹599 प्रति माह वाले पोस्टपेड प्लान में शिफ्ट हो जाएगा। अगर ग्राहक यह बदलाव नहीं चाहते, तो वे ट्रायल खत्म होने से पहले कोई दूसरा प्लान चुन सकते हैं या सेवा बंद करवा सकते हैं।
इंटरनेट, टीवी और OTT — तीनों का मजेदार पैक
इस ऑफर में जियो सिर्फ हाई-स्पीड इंटरनेट ही नहीं, बल्कि 1000 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स और 11+ OTT ऐप्स (जैसे Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5 आदि) का एक्सेस भी दे रहा है। यानी एक ही Jio Home बॉक्स से टीवी, इंटरनेट और OTT का पूरा एंटरटेनमेंट एक साथ मिलेगा।
कैसे करें ऑफर एक्टिवेट
ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को जियो की ऑफिशियल वेबसाइट या MyJio ऐप पर जाकर अपना PIN Code और Installation Address डालना होगा। अगर सेवा आपके क्षेत्र में उपलब्ध है, तो बस “Confirm Interest” पर क्लिक करें और 60 दिन का फ्री ट्रायल तुरंत शुरू हो जाएगा।
त्योहारों के लिए परफेक्ट ऑफर
त्योहारों के मौसम में लोग परिवार के साथ घर पर ज्यादा समय बिताते हैं। ऐसे में जियो का यह ऑफर न केवल घर को स्मार्ट और कनेक्टेड बनाएगा, बल्कि मनोरंजन का पूरा अनुभव भी देगा। इस दिवाली, बिना किसी खर्च के हाई-स्पीड इंटरनेट, टीवी और OTT का मजा लेने का यह बेहतरीन मौका हो सकता है।