Dharmendra Hema Malini: धर्मेंद्र की तबीयत पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा, “मैं कमजोर नहीं पड़ सकती

0
11
Dharmendra Hema Malini
Dharmendra Hema Malini

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उनके निधन की झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। हालांकि अब राहत की बात यह है कि धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर लौट चुके हैं। उनके घर लौटने के बाद पहली बार उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है।

हेमा के लिए काफी मुश्किल भरा समय

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह समय परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र जी की तबीयत को लेकर हम सब बहुत चिंतित थे। बच्चे – बॉबी, सनी, ईशा और बाकी परिवार – पूरी रात नहीं सो पाए। सभी बस यही प्रार्थना कर रहे थे कि वह जल्दी ठीक होकर घर आ जाएं।” हेमा ने आगे कहा कि वह इस वक्त कमजोर नहीं पड़ सकतीं, क्योंकि परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन पर है।

धर्मेंद्र की घर वापसी

अभिनेत्री ने बताया कि अब जब धर्मेंद्र घर लौट आए हैं तो थोड़ी राहत मिली है, लेकिन परिवार उनकी देखभाल में पूरी तरह जुटा हुआ है। हेमा ने कहा, “धर्मेंद्र को इस समय अपने प्रियजनों के बीच रहने की जरूरत है। उन्हें प्यार और अपनापन महसूस होना चाहिए। बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है।”

सोशल मीडिया पर निधन की झूठी खबरें

गौरतलब है कि 10 नवंबर को सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें वायरल हो गई थीं, जिसने फैन्स और फिल्म जगत में अफरा-तफरी मचा दी थी। इसके बाद देओल परिवार ने इन अफवाहों पर कड़ी नाराजगी जताई। हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन चैनलों और पेजों की निंदा की थी जो झूठी खबरें फैला रहे थे। उन्होंने लिखा था कि “कैसे कोई जिम्मेदार मीडिया हाउस इस तरह की ग़लत और असंवेदनशील खबरें चला सकता है, जबकि धर्मेंद्र जी धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं?” उन्होंने इसे “असम्मानजनक और माफ़ न करने योग्य व्यवहार” बताया था और मीडिया से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी।

सनी देओल ने जताया पैपराजी पर गुस्सा

वहीं, सनी देओल का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह पैपराजी पर गुस्सा जाहिर करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि “ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए।” इस घटना के बाद से देओल परिवार ने मीडिया से निवेदन किया है कि अफवाहों पर विश्वास न करें और धर्मेंद्र की सेहत में सुधार की दुआ करें।

डॉक्टरों की देखरेख में धर्मेंद्र

फिलहाल, परिवार और फैंस के लिए राहत की बात है कि धर्मेंद्र घर लौट आए हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here