दिल्ली में लाल किला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल लाल किले को अचानक बंद कर दिया गया है। अब न तो वहां पर्यटक जा सकेंगे और न ही उसके सामने लोग खड़े हो सकेंगे। अब आपके मन दो सवाल आ रहे होंगे, एक तो ये कि लाल किले को बंद क्यों किया गया और दूसरा ये कि लाल किला क्या हमेशा के लिए बंद किया गया है।
तो आपको बता दें कि लाल किले को हमेशा के लिए नहीं बल्कि एक महीने के लिए बंद किया गया है। अभी वहां चारों ओर पुलिस फोर्स लगाई गई है और जनता के लिए इसे बंद कर दिया गया है। यहां किसी तरह की कोई टिकट नहीं बिकेगी और न ही सामने खड़े होकर सेल्फी ली जा सकेगी। इसे अब लगभग एक महीने बाद दोबारा खोला जाएगा। मतलब ये हुआ कि अब इसे जनता के लिए 15 अगस्त के बाद ही खोला जाएगा।
अब बात आती है कि इसे बंद क्यों किया गया है। तो आपको बता दें कि एक महीने के दौरान 15 अगस्त को लेकर होने वाली तैयारियां के लिए लाल किले को बंद किया गया है। इस दौरान साफ-सफाई, उसे सजाने से लेकर इसकी सुरक्षा को चाकचौबंद का काम होगा।