Delhi News: दिवाली से पहले दिल्ली में नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली टूथपेस्ट और Eno जब्त

0
14
Delhi News
Delhi News

त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी में नकली क्लोजअप टूथपेस्ट और Eno पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने छापा मारकर सैकड़ों पैकेट नकली उत्पादों के साथ कच्चा माल जब्त किया है।

त्योहारों से पहले बढ़ाई गई निगरानी

दिवाली के करीब आते ही दिल्ली पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी दौरान वजीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में नकली उत्पाद बनाए जा रहे हैं। छापेमारी में जो खुलासा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।

जगतपुर गांव में चल रही थी नकली फैक्ट्री

पुलिस जांच में पता चला कि यह फैक्ट्री जगतपुर गांव के एक घर में चल रही थी। यहां पर नकली क्लोजअप टूथपेस्ट और Eno पाउडर तैयार किया जा रहा था। आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी। फैक्ट्री पूरी तरह रिहायशी इलाके में चल रही थी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो गया था।

छापेमारी में बरामद हुआ भारी जखीरा

छापेमारी के दौरान पुलिस को सैकड़ों तैयार टूथपेस्ट ट्यूब, नकली Eno के पैकेट, और रासायनिक पाउडर से भरे बोरे मिले। फैक्ट्री के अंदर पैकिंग मशीनें, खुले केमिकल और बिना लेबल के डिब्बे पाए गए। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री मालिक नबील को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नकली Eno बनाने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस जांच जारी, लोगों में दहशत

वजीराबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये नकली प्रोडक्ट्स आसपास के ग्रामीण इलाकों और छोटे बाजारों में सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नेटवर्क और किन-किन राज्यों तक फैला हुआ था।

स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे नकली उत्पादों में हानिकारक रसायन मिलाए जाते हैं, जो मुंह और पेट से जुड़ी बीमारियां पैदा कर सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि खरीदारी करते समय पैकिंग और ब्रांड की असलियत जरूर जांचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here