Delhi Fire: दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग, सांसदों के आवास में मची अफरातफरी

0
12

दिल्ली के उच्च सुरक्षा क्षेत्र डॉ. विशम्भर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह वही इलाका है जहां कई राज्यसभा सांसदों के आधिकारिक आवास स्थित हैं। घटना संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में भी चिंता बढ़ गई।

आग लगने से इलाके में मची अफरातफरी

आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के करीब 30 मिनट बाद तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची थीं, जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गई। बाद में मौके पर छह दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

सोशल मीडिया घटना की नाराजगी

टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि “संसद से कुछ ही दूरी पर इतनी बड़ी आग लग गई है, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियां आधे घंटे बाद पहुंचीं। यह बेहद शर्मनाक है।”

वहीं, इमारत के बाहर मौजूद एक निवासी विनोद ने बताया कि उसका कुत्ता अंदर फंस गया था। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बच्चा आग की चपेट में आ गए और अस्पताल में भर्ती हैं। आग के कारण उनके कीमती गहने और शादी का सामान भी जल गया।

पुलिस और फायर विभाग ने जांच की शुरू

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब ठंडा करने का काम जारी है। फिलहाल किसी बड़ी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन कुछ फ्लैटों में भारी नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर विभाग ने मिलकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here