Deepika Padukone Daughter Dua: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी दुआ का दिखाया चेहरा, दिवाली पर फैंस हुए दीवाने

0
13
Deepika Padukone Daughter Dua
Deepika Padukone Daughter Dua

बॉलीवुड के मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस दिवाली पर चर्चा का सबसे बड़ा कारण बन गए हैं। दोनों ने आखिरकार अपनी प्यारी बेटी दुआ का चेहरा फैंस के सामने दिखा दिया है। दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें दोनों अपने बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, इंटरनेट पर तहलका मच गया।

दिवाली पर कपल का खास लुक

दिवाली के मौके पर पोस्ट की गई इस फोटो में दीपिका और दुआ ने रेड कलर के सब्यसाची आउटफिट्स पहने हुए हैं। मां-बेटी की ये “ट्विनिंग” देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं। वहीं रणवीर सिंह भी पारंपरिक पहनावे में नजर आए और पूरे परिवार की तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया। जैसे ही दीपिका ने पोस्ट शेयर की, सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। कोई कह रहा है कि दुआ बिल्कुल दीपिका की तरह दिखती हैं, तो कोई उन्हें रणवीर की कॉपी बता रहा है। कुछ फैंस ने तो दीपिका की बचपन की तस्वीरें भी शेयर करनी शुरू कर दीं और दोनों की तुलना करते हुए कहा कि “दुआ बिल्कुल अपनी मम्मी पर गई है।”

दीपवीर की गोद में बेटी दुआ

दीपिका और रणवीर की इस तस्वीर में सबसे खास बात यह थी कि दोनों ने दुआ को बहुत प्यार से गोद में लिया हुआ था और कैमरे की ओर मुस्कुरा रहे थे। यह तस्वीर दिवाली के जश्न में प्यार और खुशियों का प्रतीक बन गई। बता दें कि दीपिका ने 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ को जन्म दिया था। तब से लेकर अब तक फैंस उनके चेहरे की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे थे। कपल ने अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हुए बेटी की तस्वीरें शेयर नहीं की थीं। लेकिन दिवाली के इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को तोहफा देने का फैसला किया।

दीपवीर की लव स्टोरी से शादी का सफर

रणवीर और दीपिका बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और पावरफुल कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों की जोड़ी ने “रामलीला”, “बाजीराव मस्तानी” और “पद्मावत” जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। साल 2018 में दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी, जो उस वक्त बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।

बेटी दुआ के साथ एंजॉय कर रहे दीपवीर

बेटी दुआ के जन्म के बाद से दोनों अपनी फैमिली लाइफ को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं। कई मौकों पर रणवीर ने कहा है कि पेरेंटहुड ने उनकी जिंदगी को और खूबसूरत बना दिया है। वहीं दीपिका ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि मां बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और अब वह अपने परिवार के साथ हर पल जीना चाहती हैं।

दुआ के चेहरे से सोशल मीडिया पर मची खुशी की लहर

दुआ के चेहरे के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर हर कोई “#DuaSinghPadukone” और “#DeepVeerFamily” ट्रेंड कर रहा है। फैंस लगातार इस प्यारी बच्ची की तारीफें कर रहे हैं और दीपवीर को शुभकामनाएं भेज रहे हैं। दीपिका और रणवीर ने कैप्शन में लिखा — *“हमारी दुआ पूरी हुई… आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।” उनकी इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि दुआ अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक बन गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here