प्रयागराज में फरवरी 2023 में हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब आखिरकार सामने आ गई हैं। लंबे समय से फरार चल रहीं जैनब ने अब इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जैनब ने अपनी याचिका में गैर-जमानती वारंट (NBW) और कुर्की की कार्रवाई को चुनौती दी है। बता दें कि पुलिस पहले ही जैनब के घर को कुर्क कर चुकी है और उनके खिलाफ कोर्ट से NBW जारी हो चुका है। अब जैनब ने BNSS की धारा 528 के तहत कुर्की को रद्द करने की मांग की है। यह याचिका 15 अप्रैल को दाखिल की गई थी, लेकिन सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते इस पर सुनवाई होगी।
पहले भी मांग चुकी हैं अग्रिम जमानत
इससे पहले जैनब ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत और FIR खारिज करने की अर्जी लगाई थी, मगर कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी।
Also Read-पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मृतक शुभम के घर पहुंचें सीएम योगी
वक्फ संपत्ति बेचने में भी आरोपी
जैनब पर सिर्फ उमेश पाल हत्याकांड में ही नहीं, बल्कि 50 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्ति बेचने का भी आरोप है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जैनब के नाम दर्ज एक मकान पर बुलडोजर कार्रवाई भी की थी।
25 हजार का इनाम घोषित
उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की साजिश में जैनब का नाम भी सामने आया। तभी से वह फरार हैं और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित कर रखा है अब देखना होगा कि हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर जैनब को कोई राहत मिलती है या नहीं।