बच्चे के काटने से मर गया कोबरा

0
11

अमूमन सांप के काटने से लोगों की मौत की खबरें सुनने को आती हैं लेकिन बिहार के बेतिया में एक ऐसा मामला आया है जो सबको चौंका रहा है। दरअसल बेतिया में एक बच्चे ने कोबरा सांप को काट लिया जिससे कोबरा की मौत हो गई। यह मामला हर किसी को चौंका रहा है। सुनील साह के एक साल के बेटा गोविंदा की उम्र पांच साल है और उसने जहरीले कोबरा को दांत से काट लिया था।

हालांकि सांप को काटने के थोड़ी देर बाद बच्चा भी बेहोश हो गया लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत अब ठीक है। मामला पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव का है। बेहोशी की हालत में बच्चे को मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया।

जानकारी के गोविंदा दोपहर में अपने घर में खेल रहा था। तभी घर में दो फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया। जिसे बच्चे ने खिलौना समझकर उसे पकड़ लिया और दांत से काट लिया जिससे तुरंत कोबरा की मौत हो गई। फिलहाल डॉक्टर का कहना है कि बच्चे में जहर के कोई भी लक्षण नहीं हैं और उसका उपचार जारी है। बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Previous articleमराठी बोलो नहीं तो… Raj Thackeray आ जाएंगे
Arpit Alok Mishra
अर्पित आलोक मिश्रा, पत्रकारिता में 10 सालों से अधिक समय से सक्रिय हैं। मौजूदा समय में वो अनादि टीवी से जुड़े हैं। इससे पहले वो जनसत्ता (डिजिटल) में बतौर सीनियर सब एडिटर, R भारत में बतौर कॉपी एडिटर रहे। इसके अलावा News24 में भी इनपुट डेस्क पर सेवा दे चुके हैं। अर्पित देश-विदेश, पॉलिटिकल, क्राइम सेक्शन की खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के रहने वाले अर्पित ने दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here