बसपा प्रमुख मायावती ने सपा प्रमुख Akhilesh Yadav को उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश सोशल मीडिया पर लिखा। इस संदेश को काफी अहम भी माना जा रहा है। दरअसल यूपी की राजनीति के लिहाज से देखें तो सपा और बसपा की अपनी अलग प्रतिद्वंदिता है। कभी धुर विरोधी रहे, फिर एक साथ आए और फिर अलग हो गए। ऐसे में दोनों पार्टियों के प्रमुखों की एक दूसरे के लिए बयानबाजी काफी अहम मानी जाती है। मायावती ने Akhilesh Yadav के 52वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी।
बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर लिखा, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” वहीं इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अखिलेश यादव ने भी उन्हें धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा- आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।
वहीं इससे पहले सूबे की सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह 5.53 पर ही अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी। योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’ इस बधाई संदेश का जवाब देते हुए अखिलेश ने भी नरमी भरे अंदाज में लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।’
बता दें कि अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को यूपी के सैफई में हुआ था। अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश यादव ने यूपी की राजनीति में कदम रखा और अपने पिता मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत को संभाला। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।