अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं इसी बीच उनका एक ट्वीट फिर चर्चाओं में है जिसमें उन्होंने लिखा है “कच्चे आम कह रहे पकाओ मत।”
इसे कोई संयोग या फिर कोई सियासी प्रयोग माने क्योंकि जिस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्पग्राम में आम महोत्सव का उद्घाटन किया और आम के लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया उसी दिन अखिलेश यादव का यह ट्वीट आया
- एक तरफ जहां आम महोत्सव के पहले दिन आम की तमाम प्रजातियों के बीच मोदी मैंगो चर्चाओं के केंद्र में रहा वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के ट्वीट को सीधा सीएम योगी पर तंज माना जा रहा है और इसके पीछे का कारण उस ट्वीट की टाइमिंग है।
- आम महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने लंदन और दुबई में निर्यात के लिए आम के कंटेनरों को रवाना किया और आम की उन्नत बागवानी करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया।