जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव ताबूत में उनके घर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हाथीपुर गांव निवासी शुभम द्विवेदी का शव भी जब उनके घर पहुंचा तो पूरे गांव में एक साथ करुणा के स्वर में चीख पुकार मच गई। 2 महीने पूर्व ही शुभम की शादी हुई थी और आज शुभम का अंतिम संस्कार किया जायेगा। सूबे के मुख्यमंत्री नें उनके घर पहुंचकर के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी।
Also Read: प्रदेश के बाहुबलियों ने पहलगाम मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया
आतंकियों और उनके आकाओ को ऐसी सजा देंगे जो नजीर बनेगी`
उन्होंने कहा की जिस प्रकार का कृत्य आतंकवादियों नें किया है इसी प्रकार से आतंकियों और उनके आकाओ को सजा मिलेगी। इस प्रकार की किसी भी बर्बर घटना से निपटना हम जानते हैं, यह वो सरकार नहीं है जो आतंकियों के मुक़दमे वापस लेती हो। उन्होंने ये भी सीसीएस की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं व गृहमंत्री जी नें खुद घाटी का दौरा किया है और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद के खात्मे के लिए अब पूरा भारत आगे बढ़ रहा है।