CM Yogi ने किया 3 दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन

0
111
CM Yogi inaugurated the 3 day Mango Festival.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें आज 3 दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया इस दौरान आम की खेती करने वाले प्रदेश के विभिन्न कोनो से आये हुए किसानों ने आम और उससे बने विभिन्न उत्पादों के स्टाल भी लगाए इस दौरान सूबे  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम की बागवानी करने वाले कई किसानों को मंच से सम्मानित भी किया।

उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह नें कहा कि ज्ञान विभाग की अधिकारियों की मदद से राज्य के किसानों ने इस कार्यक्रम में अपने उत्पादों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आम महोत्सव मे 800 से अधिक किस्म के आम किसानों द्वारा लाये गए हैं।

  • आम महोत्सव के पहले दिन अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के स्टाल पर आम की एक प्रजाति खूब चर्चाओं में रही जिसका नाम मोदी मैंगो था।
  • समिति के उत्पादक उपेंद्र राय नें आम की इस प्रजाति को लेकर कहा कि जब पूरे देश में 56 इंची सीने की खूब चर्चा हो रही थी तब हमारे दिमाग़ में आया की जो हमारा आम है वह मजबूत है 400 ग्राम से कम नहीं है तब हमने इसे सीआईएसएह के डायरेक्टर को हमने दिखाया तो उन्होंने कहा कि हम नाम तो नहीं बता सकते पर आपके आम की क्वालिटी बेहतर है तभी हमने यह तय कर लिया कि इस वैरायटी का नाम मोदी मैंगो रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here