कांवड़ यात्रा पर CM योगी की पैनी नजर, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

0
24
CM Yogi Adityanath keeps a close eye on Kanwar Yatra, gives strict instructions regarding security arrangements

सावन का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा की रौनक दिखाई देने लगी है, हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु शिवभक्ति में डूबे हुए, गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने-अपने गंतव्यों की ओर निकल पड़े हैं, लेकिन इस बार कुछ खास है, इस बार खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लेकर बिजनौर तक, सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से पूरे यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया, निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि यह सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा विषय है, व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक भावना का सम्मान सर्वोपरि हो,उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, खानपान में मिलावट या आस्था का अपमान करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू होगी, ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा के दौरान किसी भी हालात में माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, श्रद्धा और सुरक्षा के इस संतुलन को बनाए रखना प्रशासन के लिए चुनौती तो है, लेकिन सीएम योगी के इस सक्रिय नेतृत्व से उम्मीद की जा रही है कि यह कांवड़ यात्रा भी पूरी भक्ति, व्यवस्था और शांति के साथ संपन्न होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here