यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है। यूपी जैसे बड़े राज्य मे सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकार्ड अब सीएम योगी के नाम दर्ज हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पहले मुख्यमंत्री रहे गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा है, गोविंद बल्लभ पंत समुचा कार्यकाल आजादी से पहले सहित साल 127 दिन का था।
सीएम योगी ने बतौर मुख्यमंत्री 19 मार्च 2017 को शपथ ली थी वही 2022 मे यूपी के दोबारा से मुख्यमंत्री बने।
सीएम योगी उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री है, अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में साल 1998मे सांसदी का चुनाव जीतकर किया था वें लगातार पांच बार सांसद रहे इसके बाद उनकी छवि एक कट्टर हिंदू नेता की बन गई। सीएम योगी अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। वहीं अब उन्होंने यूपी के पहले मुख्यमंत्री रहे गोविंद बल्लभ पंत के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है।