बरेली में ‘I Love Muhammad’ जुलूस में बवाल: क्या यूपी में और भड़केगी दो धर्मों की पोस्टर पॉलिटिक्स?

0
10

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर बड़ा बवाल हो गया। इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन की अपील के बाद तीन अलग-अलग इलाकों में भीड़ सड़कों पर उतर आई और पुलिस से भिड़ गई। उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की, जबकि हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया।

मौलाना तौकीर रजा हिरासत में

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन के लिए अपील की थी। जुमे की नमाज के बाद भारी भीड़ ग्राउंड की ओर बढ़ी और जबरन घुसने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर उपद्रवियों ने धार्मिक नारेबाजी की और पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि 2010 में भी मौलाना तौकीर रजा पर बरेली में दंगा भड़काने का आरोप लग चुका है। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है।

शहर के कई इलाकों में हिंसा

बारादरी, प्रेमनगर और श्यामगंज इलाके में सबसे ज्यादा बवाल हुआ। श्यामगंज की थोक किराना मार्केट पर पथराव के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और बाजार बंद करा दिए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। शहर में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बरेली रेंज IG अजय साहनी ने कहा, “स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। नमाज शांति से संपन्न हुई थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।”

कानपुर से शुरू हुआ था विवाद

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद सबसे पहले कानपुर में 4 सितंबर को सामने आया था। बारावफात (ईद-मिलाद-उन्नबी) के जुलूस में एक समूह ने ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और लाइटबोर्ड लगाए थे। इसका विरोध स्थानीय हिंदू संगठनों ने किया और विवाद बढ़ गया। पुलिस ने तत्काल बैनर हटाकर 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद यह विवाद कई जिलों और राज्यों तक फैल गया।

मुजफ्फरनगर में ‘आई लव महादेव’ बैनर

इस विवाद के बीच मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने जवाबी कदम उठाते हुए ‘I Love Mahadev’ के बड़े-बड़े होर्डिंग शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए हैं। शिव चौक, महावीर चौक और रोडवेज बस स्टैंड समेत 6 स्थानों पर लगे इन पोस्टरों के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।

पुलिस का फ्लैग मार्च

बरेली में उपद्रव के बाद पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और तस्वीरें खंगाली जा रही हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here