चंदौली: किन्नरों के घर में आधी रात को जोरदार विस्फोट, दीवारें ढहीं; इलाके में दहशत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में किन्नरों के तीन मंजिला मकान में अचानक भयानक धमाका हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि मकान की कई दीवारें गिर गईं और पूरी इमारत को गंभीर क्षति पहुंची।

सोते समय हुआ ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

घटना के समय घर में रह रहे सभी किन्नर गहरी नींद में थे। अचानक हुए विस्फोट से वे बुरी तरह घबरा गए और घर में अफरातफरी मच गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग भी दहशतजदा हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि मकान को भारी नुकसान हुआ है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच जारी

सूचना मिलते ही बलुआ पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की, जहां कुछ बिजली के तार बिखरे मिले। हालांकि, लंबी जांच के बाद भी विस्फोट का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुरानी दुश्मनी की आशंका, नामजद तहरीर

घटना में पुरानी रंजिश का एंगल भी उजागर हो रहा है। किन्नरों ने पुलिस को 4-5 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं यह साजिशन रचा गया विस्फोट तो नहीं। सीओ सकलडीहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और जांच पूरी होने तक रहस्य बरकरार है।

[acf_sponsor]