दिल्ली में आयोजित “नेशनल ओडीओपी अवार्ड्स 2024” कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जहां देशभर से आए प्रतिभागियों और विशिष्ट अतिथियों ने “एक जिला, एक उत्पाद” यानी ODOP मिशन की सफलता का जश्न मनाया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, और आंध्र प्रदेश सरकार की मंत्री सविता सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय अब देश के नए निर्यातकों को वैश्विक बाज़ार से जोड़ने के लिए जिलों के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही नए बाज़ारों, उत्पादों और निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।

पीयूष गोयल ने भारत के विविध उत्पादों को रेखांकित करते हुए वायनाड की कॉफी, रत्नागिरी के आम और पुलवामा के केसर जैसे उत्पादों का ज़िक्र किया और कहा कि ये भारत की सांस्कृतिक संपदा और वैश्विक क्षमता के प्रतीक हैं, पीयूष गोयल ने खासतौर पर बिहार के सभी 38 जिलों द्वारा 100% ODOP कवरेज प्राप्त करने की सराहना की और इसे अन्य राज्यों के लिए मिसाल बताया।
यह पुरस्कार समारोह केवल सम्मान देने का मंच नहीं था, बल्कि ग्रामीण से शहरी भारत तक, लाखों उद्यमियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बना, ODOP पहल “वोकल फॉर लोकल” मंत्र को साकार करते हुए भारत की लोकल पहचान को वैश्विक पहचान में बदलने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।