इस सर्विस की शुरुआत बीएसएनएल ने वेस्ट और साउथ ज़ोन से की है। अब बीएसएनएल यूज़र्स अपने Wi-Fi नेटवर्क के ज़रिए कॉल कर सकेंगे, भले ही उस इलाके में मोबाइल नेटवर्क कमजोर क्यों न हो।
OnePlus 15 को तीन नई टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है— माइक्रो आर्क ऑक्सीडेशन प्रोसेस – इसकी मदद से फोन की सरफेस टाइटेनियम से 134% ज्यादा हार्ड हो जाती है आयन कलरिंग प्रोसेस – इस प्रोसेस से फोन का कलर फेड नहीं होगा।