‘UP में का बा’ वाली नेहा सिंह राठौर पर मुक़दमा!

0
13
Neha Singh Rathore

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं मे रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। 22अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। पूरे मामले को लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने वीडियो जारी किया था। जिसको लेकर कई लोगों नें आपत्ति भी जताई थी। बताया गया कि नेहा सिंह राठौर की उस वीडियो को पाकिस्तान के भी कई यूजर्स ने शेयर किया था।

Also Read: सुरक्षा तंत्र लापरवाह होता गया, आतंकी नए सिरे से नेटवर्क बनाने में सफल रहे

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी दर्ज कराई FIR

मामले को लेकर हजरतगंज थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ है, मुकदमा दर्ज कराया है अभय प्रताप सिंह निर्भीक नामक व्यक्ति ने जिसने ये आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर के बयान पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद की लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी नेहा सिंह राठौड़ पर हमला बोला और उन्होंने नेहा को आईएसआई का एजेंट बताया है।

क्या कोई वकील मेरी मदद करेगा ?

एफआईआर दर्ज होने के बाद भी नेहा ने एक के बाद एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है, क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है। मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूँगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here