Cannes 2025: कान्स रेड कार्पेट पर छाईं आलिया भट्ट, लुक देख दीवाने हुए फैंस

0
12

Cannes 2025: मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट ने इस साल Cannes Film Festival 2025 में अपने डेब्यू से सुर्खियां बटोरी हैं। डेब्यू के बाद अब उनका दूसरा लुक सामने आया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं।

आलिया भट्ट ने कान्स रेड कार्पेट पर L’Oréal Paris की “Lights On Women’s Worth” पहल के तहत हिस्सा लिया। इससे पहले वह अपने पहले लुक में आइवरी-न्यूड Schiaparelli ड्रेस में नजर आई थीं, जिसे फैशन एक्सपर्ट्स ने उनके अब तक के सबसे बेहतरीन लुक्स में से एक बताया था।

इस बार, आलिया ने डिजाइनर रिया कपूर द्वारा तैयार किया गया स्लीक रॉयल ब्लू गाउन पहना। इस गाउन में नीले रंग के कीमती पत्थरों की खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जो उसे बेहद एलिगेंट लुक दे रही थी। आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लू स्टोन ईयररिंग्स और सिर पर एक डायमंड एक्सेसरी पहनी। खास बात ये रही कि उन्होंने नो-मेकअप लुक चुना – ना बोल्ड लिपस्टिक, ना हैवी फाउंडेशन – जिससे उनका नैचुरल ग्लो और आत्मविश्वास उभरकर सामने आया।

ALSO READ : राजा कोलंदर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला: दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद, खुला नरभक्षण और खौफनाक रहस्य का पर्दाफाश

Cannes 2025: सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
आलिया भट्ट 2024 से लॉरियल की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं, और इससे पहले सिर्फ ऐश्वर्या राय इस ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट करती थीं। उनके ब्रांड से जुड़ने को एक अहम बदलाव माना गया। आलिया के इस नए कान्स लुक को सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कई यूजर्स ने उनके स्टाइल और आउटफिट की सराहना की, लेकिन कुछ ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास को लेकर सवाल भी उठाए।

एक यूजर ने लिखा, “वो हमेशा ऐसा लगता है जैसे रेड कार्पेट से जल्दी निकल जाना चाहती हैं।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “गाउन बहुत खूबसूरत है, लेकिन उनकी चाल और पोज़ में आत्मविश्वास की कमी नजर आई।” कुछ फैंस को यह लुक करीना कपूर के Red Sea Festival लुक से मिलता-जुलता भी लगा।

Cannes 2025: फैंस को है अगली अपीयरेंस का इंतजार
कुल मिलाकर, आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू और दूसरा लुक एक बार फिर चर्चा में है। जहां एक ओर उनके फैशन सेंस की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर फैंस को उम्मीद है कि वह भविष्य में और अधिक कॉन्फिडेंस और ग्लैमर के साथ इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here