कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी, करणी सेना बलिया के पेज से दी गई धमकी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया व सूबे की भाजपा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को जान से मारने कि धमकी मिली है। ये धमकी उन्हें करणी सेना बलिया नाम की फेसबुक आईडी से दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि मैं ओमप्रकाश राजभर को गोली मारूंगा

The issue of threat given to Om Prakash Rajbhar through social media is being discussed everywhere and his son has demanded action on this entire matter.

इस मामले जानकारी देते हुए ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने कार्यवाही की मांग की। अरुण राजभर ने अपने एक्स अकॉउंट से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने उस धमकी वाले पोस्ट को संलग्न करते हुए यूपी डीजीपी, एडीजी जोन वाराणसी, डीआईजी आजमगढ़ और बलिया पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि करणी सेना बलिया के नाम की फेसबुक आईडी से सुभासपा प्रमुख व माननीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी दी गई है तत्काल ऐसे अराजतत्व पर कार्यवाही करें। ओमप्रकाश राजभर को सोशल मीडिया द्वारा दी गई धमकी के मामले की चारों तरफ चर्चाएं हैं और उनके बेटे ने इस पूरे मामले पर कार्यवाही की मांग की है।

[acf_sponsor]