उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव के मुख्य बाजार में सराफा व्यापारी की दुकान पर हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। सोने-चांदी के जेवर और करीब 5 लाख रुपये लूटकर भागते समय बदमाशों ने हवा में तमंचे लहराए, लेकिन आसपास के लोगों और व्यापारियों ने हिम्मत दिखाते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपियों की जमकर धुनाई की, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
शुक्रवार शाम को बिसौली-सहसवान रोड पर स्थित सराफ लालाराम रस्तोगी की दुकान पर दो बाइकों से आए पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वीडियो फुटेज के अनुसार, एक बाइक पर तीन और दूसरी पर दो बदमाश सवार थे। चार बदमाशों ने मुंह पर मफलर बांध रखा था, जबकि एक का चेहरा साफ दिख रहा था।
बदमाशों ने तमंचा कनपटी पर सटाकर सराफ को धमकाया और कीमती आभूषणों को बोरी में भरवाया। लूट की रकम और जेवर लेकर जैसे ही वे बाहर निकले और बाइक स्टार्ट करने लगे, दुकानदार ने शोर मचा दिया। पड़ोसी व्यापारी रवि भारद्वाज ने सबसे पहले साहस दिखाया और बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद सड़क पर जुटे ग्रामीणों और राहगीरों ने बाकी दो को भी दबोच लिया।
आक्रोशित भीड़ ने लाठियों और हाथों से बदमाशों की पिटाई कर दी। इस दौरान बदमाशों के पास से दो तमंचे बरामद हुए। चौथा (या पांचवां) बदमाश नकदी लेकर फरार हो गया। सराफ ने बताया कि जेवर तो वापस मिल गए, लेकिन करीब 5 लाख रुपये ले भागा बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सीसीटीवी फुटेज वायरल, दिख रही पूरी वारदात
लूट से लेकर बदमाशों को पकड़ने और पिटाई तक की पूरी घटना दुकान और बाजार के सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश हवा में तमंचे लहराते और लोगों द्वारा दबोचे जाते दिख रहे हैं।
व्यापारियों का गुस्सा, सड़क जाम

घटना के अगले दिन शनिवार को व्यापारियों और ग्रामीणों में पुलिस की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश था। उन्होंने आरोप लगाया कि वारदात के बाद पुलिस देर से पहुंची और थाना प्रभारी मौके पर नहीं आए। गुस्साए लोगों ने सहसवान-बिसौली रोड पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही लूटी गई रकम बरामद करने के लिए चार पुलिस टीमें गठित कीं। आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।

पकड़े गए बदमाश गंभीर रूप से घायल
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपने नाम सचिन (स्वरूपपुर), अंकित (परसिया) और प्रदीप (राजपुर खुर्द) बताए। भीड़ की पिटाई से गंभीर घायल होने के कारण उन्हें पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभिरक्षा में उनका इलाज चल रहा है। फरार बदमाश की तलाश में दबिशें की जा रही हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
व्यापारियों ने इस घटना को डकैती करार दिया है, क्योंकि फुटेज में पांच बदमाश दिख रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।




