Bollywood News: अरबाज खान की पत्नी शूरा खान का हुआ बेबी शावर, पूरे खान परिवार ने किया सेलिब्रेट

0
51
Arbaaz Khan's wife Shura Khan's baby shower
Arbaaz Khan's wife Shura Khan's baby shower

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसी खुशी में सोमवार रात शूरा का शानदार बेबी शावर सेरिमनी आयोजित किया गया। इस मौके पर परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की।

सजावट और माहौल

बेबी शावर का वेन्यू खूबसूरती से सजाया गया था। हर तरफ गुब्बारे, कपकेक्स और केक नजर आ रहे थे। पेस्टल थीम से सजावट की गई थी, जिसने समारोह को खास बना दिया।

शूरा की इंस्टाग्राम झलकियां

शूरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए। इन झलकियों में अरबाज और शूरा की प्यारी तस्वीरें भी देखने को मिलीं। वहीं टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी अपने अकाउंट से कुछ झलकियां शेयर कीं।

परिवार और सितारों की मौजूदगी

इस मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया। सलमान खान अपने खास अंदाज में फंक्शन का हिस्सा बने। सोहेल खान बेटे निर्वाण के साथ शामिल हुए। अर्पिता खान और अन्य फैमिली मेंबर्स भी मौजूद रहे। अरहान खान, अरबाज के बेटे ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। गौहर खान और उनके पति जैन दरबार, साथ ही यूलिया वंतूर ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।

सोहेल खान का वायरल वीडियो

बेबी शावर से बाहर निकलते समय सोहेल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वे गाड़ी के खुले दरवाजे से टकराते नजर आए। फैंस ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए। किसी ने कहा, “हो जाता है कई बार”, तो किसी ने मजाक करते हुए लिखा, “क्या ऐसा अमीर लोगों के साथ भी होता है?”

अरबाज की खुशी और जिम्मेदारी

अरबाज खान ने कुछ महीने पहले शूरा की प्रेगनेंसी की खबर साझा की थी। उन्होंने कहा था— “यह हमारी जिंदगी का बेहद रोमांचक समय है। मैं दोबारा पिता बनने को लेकर एक्साइटेड और खुश हूं। यह मेरे लिए एक नई जिम्मेदारी है।” हांलाकि अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का एक बेटा अरहान है। साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। दिसंबर 2023 में अरबाज ने शूरा से शादी की और अब दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here