Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान,हर घर को मिलेगी सरकारी नौकरी, 20 दिन में बनेगा नया अधिनियम

0
11
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गुरुवार को राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने युवाओं और रोजगार को लेकर ऐसी घोषणा की है, जिसने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे “वादे नहीं, प्रण” करते हैं, और इस बार उनका लक्ष्य है हर घर को सरकारी नौकरी देना।

हर घर को सुरक्षा, सम्मान और रोजगार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 20 दिनों के भीतर एक नया अधिनियम (कानून) बनाया जाएगा, जिसके तहत ऐसे हर परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है। उन्होंने कहा कि “बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा, और हम हर घर को सुरक्षा, सम्मान और रोजगार देंगे।”

एनडीए सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीस साल की इस सरकार ने लोगों को असुरक्षा दी, बेरोजगारी बढ़ाई और युवाओं को सिर्फ वादे दिए। हम अब ऐसा बिहार बनाएंगे जहां हर घर में सरकारी नौकरी होगी।” तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर 20 महीने के अंदर राज्य का कोई भी परिवार बेरोजगार नहीं रहेगा।

बेरोजगारी भत्ता मगर नहीं है नौकरी

तेजस्वी ने बताया कि पहले जब उन्हें 17 महीने तक सरकार चलाने का मौका मिला था, तब उन्होंने 5 लाख नौकरियां दी थीं। उन्होंने कहा, “हमने जो कहा, वो किया। जबकि वर्तमान सरकार केवल बेरोजगारी भत्ता देने की बात करती है, नौकरी देने की नहीं।”

बिहार में रोजगार

उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को “साइंटिफिक तरीके” से लागू किया जाएगा और इसके लिए सभी परिवारों का पूरा डेटा तैयार कर लिया गया है। उनका दावा है कि यह कदम बिहार में रोजगार से जुड़ी सभी समस्याओं को काफी हद तक खत्म कर देगा।

करेक्ट और परफेक्ट सरकार

तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय का भी होगा। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है कि बिहार को एक नई दिशा दी जाए। हमें पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी और इस बार बिहार में एक करेक्ट और परफेक्ट सरकार बनेगी।” बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here