Bihar Elections 2025: एनडीए में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच बातचीत सफल

0
15

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन में चल रही सीट बंटवारे की खींचतान अब समाप्त होती दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बीच लगातार बैठकों के बाद आखिरकार दोनों के बीच सहमति बन गई है।

चिराग पासवान की बैठक

माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान सीटों का फार्मूला लगभग तय कर लिया गया है। चिराग पासवान ने बैठक के बाद कहा कि चर्चाएं बेहद सकारात्मक रहीं और अब बातचीत अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि गठबंधन के भीतर किसी भी तरह का मतभेद न रहे, इसके लिए हर सीट और उम्मीदवार पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। चिराग ने यह भी कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है, वहां उन्हें अपने सम्मान को लेकर कोई चिंता नहीं है। वहीं, नित्यानंद राय ने भी मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और अब बहुत जल्द एनडीए गठबंधन अपनी सीटों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा। उन्होंने बताया कि बातचीत रचनात्मक रही और सभी दल चुनाव की तैयारी में एकजुट होकर जुट रहे हैं।

35 से 40 सीटों की मांग

सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान शुरू में लगभग 35 से 40 सीटों की मांग कर रहे थे, जबकि एनडीए उन्हें 22 से 24 सीटें देने को तैयार था। खगड़िया, बेगूसराय और सिकंदरा जैसी कुछ सीटों को लेकर मतभेद था, जिसे अब सुलझा लिया गया है। जल्द ही एनडीए की ओर से सीटों का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा, जिससे गठबंधन की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। इसके बाद बिहार में चुनावी प्रचार और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here