Bihar Assembly Elections: बयानबाजी के बीच गरमाया सियासी माहौल, योगी के निशाने पर ‘इंडी गठबंधन’

0
15
Chief Minister Yogi Adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी पारा चरम पर है। प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है और नेताओं के बयानों से माहौल और गरमाता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रभंगा की रैली में इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू अच्छा सुन नहीं सकता।” योगी ने कहा कि जनता अब विकास चाहती है, न कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद।

मुकेश सहनी ने किया राहुल पर पलटवार

वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर बीजेपी के तंज का पलटवार किया। सहनी ने कहा कि राहुल गांधी ने मल्लाह समाज के दर्द को समझने का प्रयास किया है, जिससे एनडीए को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे बड़े नेता जब मल्लाह समाज के बीच जाकर उनकी बात सुनते हैं, तो यह समाज के लिए गर्व की बात है। एनडीए के तंज को उन्होंने “निषाद समाज का अपमान” बताया।

पटना की सड़कों पर बड़े बड़े पोस्टर

इधर अगर बात करें एनडीए की तो… बिहार में एनडीए नए नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरा है। पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है — “नरेंद्र-नीतीश भाई-भाई, अब जंगलराज कबहु ना आई” और “बिहार में तरक्की छाई”। इन नारों के जरिए एनडीए ने लालू-राबड़ी के शासनकाल पर सीधा निशाना साधा है और सुशासन की अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है।

लालू यादव चुनावी मैदान में वापसी

अब इस बीच, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी सक्रिय चुनावी मैदान में वापसी की है। लंबे समय से बीमारी के कारण प्रचार से दूर रहे लालू यादव आज पटना के दानापुर में रोड शो करेंगे। उनके साथ बेटी मीसा भारती भी मंच साझा करेंगी।

वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी खुद मुख्यमंत्री बनने की घोषणा कर रहे हैं, जबकि यह फैसला जनता को करना है। उन्होंने व्यंग्य में कहा, “क्या तेजस्वी ने ईवीएम में सेटिंग कर ली है?”

पीएम का आरा की रैली में विपक्ष पर करारा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की रैली में विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद अपने नाम कर लिया।” इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा कि वह बिहार की जनता के बीच इसका जवाब देंगे।

बिहार प्रचार के लिए संभाली सबने अपनी कमान

आज प्रधानमंत्री मोदी सहरसा और कटिहार में दो रैलियां करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह की तीन जनसभाएं निर्धारित हैं। दूसरी ओर, प्रियंका गांधी वाड्रा भी बिहार में प्रचार की कमान संभाल रही हैं। तेजस्वी यादव ने जनसभा में कहा, “हमें 20 साल नहीं, बस 20 महीने दीजिए — बिहार की तस्वीर बदल दूंगा।” बयानबाजी के इस दौर में बिहार का चुनावी रण पूरी तरह सियासी जंग का मैदान बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here