UP Panchayat Chunav Update: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने साफ कर दिया है कि यूपी में पंचायत चुनाव समय पर कराए जाएंगे। सुल्तानपुर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो चुकी है।
CM योगी से मुलाकात के बाद क्या बोले राजभर?
ओपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जानकारी दी है कि फिलहाल अधिकारी और कर्मचारी SIR कार्यक्रम में व्यस्त हैं। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, पंचायत चुनाव तय समयसीमा के भीतर करा दिए जाएंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं।
खाद की किल्लत पर राजभर का मजाकिया तंज
सुल्तानपुर में खाद की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा,
“कहां खाद की किल्लत है? अगर किसी को दिक्कत है तो विधायक जी से मिल लीजिए, वह खाद दिला देंगे।”
ब्राह्मण विधायकों के सहभोज पर क्या बोले?
भाजपा के ब्राह्मण विधायकों के सहभोज पर उठे सवालों पर ओपी राजभर ने कहा कि यह संगठन और सदन की परंपरा का हिस्सा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सदन के सत्रों के दौरान स्वजातीय भोज होते रहे हैं और यह कोई नई बात नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष के बयान को उन्होंने संगठनात्मक दृष्टि से बताया।
‘जी राम जी’ बनाम मनरेगा विवाद पर राजभर की दो टूक
मनरेगा का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ किए जाने और कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी का नाम हटाने के आरोपों पर राजभर ने कहा,
“क्या सिर्फ नाम बदल देने से गांधी जी को भुलाया जा सकता है? कांग्रेस के पास अब यही मुद्दे बचे हैं।”
उन्होंने मनरेगा की पुरानी खामियों का जिक्र करते हुए नई योजना की जोरदार वकालत भी की।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर, ओपी राजभर के बयान से साफ है कि यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर सरकार टाइमलाइन से पीछे नहीं हटेगी। प्रशासनिक व्यस्तताओं के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और राजनीतिक तापमान आने वाले महीनों में और तेज होने के संकेत




