BIG BOSS 19: नीलम गिरी के प्यार को लेकर शहबाज बदेशा ने किया सवाल, अमाल का आया जिक्र

0
20
BIG BOSS 19
BIG BOSS 19

बिग बॉस 19: टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन दर्शकों को नई हलचल और एंटरटेनमेंट दे रहा है। शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस बार चर्चा का केंद्र बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर नीलम गिरी, जिनसे शहबाज बदेशा ने उनके प्यार और बॉयफ्रेंड को लेकर चटपटा सवाल किया। वहीं, बातचीत के दौरान अमाल का नाम आने से शो का माहौल और भी दिलचस्प हो गया।

नीलम गिरी का जवाब बना चर्चा का कारण

नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि शहबाज बदेशा नीलम गिरी से पूछते हैं, अगर उन्हें अपना बॉयफ्रेंड चुनना हो तो वो किसे चुनेंगी? इस सवाल पर नीलम हंसते हुए कहती हैं कि उन्हें “अच्छा गुंडा जैसा” बॉयफ्रेंड पसंद आएगा। नीलम के इस जवाब ने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को भी चौंका दिया।

अमाल का जिक्र आते ही चुप हुईं नीलम

शहबाज ने आगे सवाल दागते हुए पूछा कि अगर नीलम को किसी से प्यार का इजहार करना हो तो वो किससे करेंगी? क्या वो अमाल हैं? इस सवाल पर नीलम थोड़ी झेंप जाती हैं और साफ कहती हैं, “नहीं बताएंगी।” उनका यह जवाब सुनते ही घर का माहौल हल्का-फुल्का मजाकिया बन जाता है, लेकिन दर्शकों के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि आखिर नीलम और अमाल के बीच क्या चल रहा है।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

आपको बता दें जैसे ही प्रोमो सामने आया, सोशल मीडिया पर #NeelamGiri और #Amaal ट्रेंड करने लगे। फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि कहीं नीलम गिरी का दिल अमाल के लिए तो नहीं धड़क रहा। कई यूजर्स ने लिखा कि नीलम के रिएक्शन से साफ झलकता है कि उनके दिल में कुछ तो है, वहीं कुछ का कहना है कि यह सिर्फ शो का हिस्सा हो सकता है।

बिग बॉस 19 में एंटरटेनमेंट की डोज

बिग बॉस 19 की खासियत यही है कि इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते, तकरार और प्यार के इशारे दर्शकों को बांधे रखते हैं। नीलम गिरी और अमाल का नाम जुड़ना शो को और भी मसालेदार बना रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में नीलम अपने दिल की बात जाहिर करेंगी या फिर इस रहस्य को और गहराई तक ले जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here