राघवी कुमारी का सवाल: हथियारबंद हमले के बाद भी कार्रवाई इतनी धीमी क्यों?उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के परिवार से जुड़े विवाद में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। उनकी बेटी राघवी कुमारी ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
राघवी कुमारी ने अपने ताज़ा बयान में कहा कि आधी रात के बाद हथियार लेकर एक व्यक्ति उनके दिल्ली स्थित आवास के बाहर आया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना का मकसद उनकी मां भानवी सिंह, बहन और उन्हें डराने व दहशत में डालने का था। राघवी के अनुसार, यह मामला केवल सुरक्षा का नहीं बल्कि सच्ची और धर्मसंगत जांच का भी है।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि उस व्यक्ति को किसने भेजा और पूरी साजिश के पीछे कौन है। राघवी का कहना है कि इरादे स्पष्ट होने के बावजूद प्रशासन की प्रतिक्रिया बेहद सुस्त है। उन्होंने बताया कि सफदरजंग थाने में लिखित शिकायत देने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
इससे पहले राघवी कुमारी ने वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि उनकी मां की MP-MLA कोर्ट (राउज एवेन्यू) में सुनवाई से ठीक एक रात पहले उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने दावा किया था कि इस हमले के चलते उनकी मां, बहन और उन्हें गंभीर खतरा बना हुआ है।
इतना ही नहीं, राघवी ने यह भी आरोप लगाया था कि रात के समय उनकी मां भानवी सिंह की कार में आग लगा दी गई थी। अब एक बार फिर उन्होंने दिल्ली पुलिस से इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई है।




