Avika Gor: टीवी की ‘बालिका वधू’ अविका गौर रियल लाइफ में बनने जा रही हैं दुल्हनियाटीवी की मशहूर अदाकारा और पॉपुलर शो बालिका वधू से घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। अविका गौर ने अपने मंगेतर और जाने-माने फिटनेस कोच मिलिंद चंदवानी से शादी करने का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि यह शादी किसी आलीशान होटल या फार्महाउस में नहीं बल्कि उनकी वेब सीरीज़ पति, पत्नी और पंगा के सेट पर होने जा रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर हल्दी व मेहंदी सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो में अविका और मिलिंद अपने हाथों की खूबसूरत मेहंदी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। उनकी मेहंदी को खास बनाने का जिम्मा बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने संभाला। फैंस अविका और मिलिंद की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी भेज रहे हैं। बता दें कि अविका और मिलिंद ने जून 2025 में सगाई की थी। उस समय अविका ने अपनी एंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस खुशखबरी से फैन्स को अवगत कराया था। तभी से दोनों लगातार साथ देखे जा रहे हैं और अपनी बॉन्डिंग से कपल गोल्स सेट कर रहे हैं।
अविका के करियर शुरूआत
अविका गौर के करियर की बात करें तो उन्होंने बाल कलाकार के रूप में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर उन्होंने अपार लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद उन्होंने ससुराल सिमर का और कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। वहीं मिलिंद चंदवानी पेशे से एक सोशल वर्कर और फिटनेस ट्रेनर हैं। दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
पति, पत्नी और पंगा पर घोषणा
शादी को लेकर अविका ने पति, पत्नी और पंगा के प्रीमियर पर ही यह घोषणा कर दी थी कि वे अपने जीवन का सबसे खास दिन इसी शो के सेट पर मनाएंगी। यह खबर सुनकर उनके फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे। अब जब उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, तो फैंस बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब टीवी की प्यारी ‘आनंदी’ रियल लाइफ में दुल्हन के रूप में नजर आएंगी। हल्दी और मेहंदी की खूबसूरत रस्मों के बाद अब अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जल्द ही सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस के बीच धमाल मचाना तय है।