अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंककर हमला किया गया। इस घटना के बाद अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जब तक सपा सांसद राणा सांगा पर दिए अपने विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, इस तरह के हमले जारी रहेंगे।
ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने साफ किया कि हमला करने में ना तो पत्थरबाजी हुई और ना ही आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया। उनका दावा है कि सिर्फ टायर फेंककर सांसद के काफिले को रोकने की कोशिश की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि हमले में किसी को चोट नहीं आई और पुलिस ने काफिले को सुरक्षित निकाल लिया।
Also Read-‘UP में का बा’ वाली नेहा सिंह राठौर पर मुक़दमा!
करणी सेना ने दी आगे भी प्रदर्शन की चेतावनी
करणी सेना ने पहले ही पुलिस और प्रशासन को आगाह कर दिया था कि रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ की सीमा से नहीं गुजरने दिया जाएगा। ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने दोहराया कि जब तक सांसद सदन में खड़े होकर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, करणी सेना विरोध करती रहेगी और भविष्य में होने वाले विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदारी भी खुद लेगी।
सपा का पलटवार, सरकार पर गंभीर आरोप
इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी भी हमलावर हो गई है। सपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह धनगर ने आरोप लगाया कि सांसद के काफिले पर सुनियोजित तरीके से हमला हुआ। खेरेश्वर धाम के पास पहले कारों को रोका गया, फिर तलवारों और पत्थरों से हमला किया गया। गभाना टोल प्लाजा पर टायर फेंककर काफिले को रोकने की कोशिश हुई। धनगर ने कहा कि मौजूदा सरकार में अराजकता और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान
रामजीलाल सुमन ने हमले को गंभीर बताते हुए कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सुमन ने कहा कि अगर पहले हमले पर सख्त कदम उठाया जाता तो यह घटना दोबारा नहीं होती।
पुलिस का एक्शन
अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और साफ कर दिया गया है कि अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।