चित्र : दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री, आतिशी ने दावा किया है कि उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है। उन्होंने ये बात मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए कही। इसके पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन करने की बात कही थी।
आतिशी ने कहा, ‘मेरे करीबियों के द्वारा भाजपा की तरफ से मुझे अप्रोच किया गया और कहा गया BJP जॉइन कर लो वरना आने वाले 1 महीने के अंदर ED मेरे घर पर रेड करेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ बीजेपी का इरादा है कि आने वाले 2 महीने के अंदर मुझे (आतिशी), सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें आम आदमी के नेता जो कोर टीम के सदस्य हैं, उन्हें पहले ही ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनमें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन शामिल हैं। इन चार नेताओं के बाद अब चार और नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी है।
आतिशी ने यह भी कहा कि रविवार की रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी मेरे घर, मेरे रिश्तेदारों और करीबियों के घर पर रेड करने की तैयारी कर रही है। हम अरविंद केजरीवाल की सिपाही हैं, बीजेपी की धमकी से डरने वाले नहीं है।
तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है, उनको भी मालूम है भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लड़ाई रुकने वाली नहीं है।’