उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश याद पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए अखिलेश ने दलितों का सम्मान नहीं, अपमान किया, और अब विपक्ष में आने के बाद दलित प्रेम का दिखावा कर रहे हैं।
असीम अरुण ने कहा, “सपा की राजनीति समाज को बांटने वाली है। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं को समाज में जहर घोलने का निर्देश मिला है। लेकिन अब जनता जाग चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ संदेश है – ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे।'”
दलित महापुरुषों के नाम बदलकर किया अपमान
मंत्री ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने सत्ता में रहते भीम नगर, महामाया नगर, संत रविदास जैसे दलित महापुरुषों के नाम हटाकर उनके योगदान का अपमान किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान नहीं, सामाजिक चेतना पर प्रहार है।”
Also Read-सपा सांसद के एक और बयान पर मचा बवाल
पोस्टिंग में भी होता था भेदभाव
पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने कहा कि सपा शासन में दलित और आदिवासी अधिकारियों को थानों और तहसीलों में पोस्टिंग नहीं मिलती थी। योगी सरकार में अब काबिलियत के आधार पर पोस्टिंग होती है, निकम्मों पर कार्रवाई और मेहनती लोगों को ट्रेनिंग-संसाधन दिए जा रहे हैं।
छात्रवृत्ति में पारदर्शिता, सपा कार्यकाल में घोटाले
असीम अरुण ने कहा कि योगी सरकार ने छात्रवृत्ति वितरण में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल 4,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की स्कॉलरशिप 56 लाख छात्रों तक पहुंची, जबकि सपा सरकार में यह संख्या सिर्फ 34 लाख थी और घोटाले भी हुए थे। उन्होंने कहा, “2017 में जब अखिलेश को हार का डर था, तो उन्होंने बच्चों की छात्रवृत्ति रोक दी। लेकिन योगी जी ने आते ही दो साल का बजट जारी कर बच्चों को राहत दी।”
इन्फ्रास्ट्रक्चर टैक्स देने वाली जनता का हक
कानपुर मेट्रो को लेकर असीम अरुण ने कहा कि “अखिलेश यादव हर प्रोजेक्ट को अपनी उपलब्धि बताते हैं, जबकि विकास कार्य ईमानदार टैक्सपेयर्स की मेहनत का नतीजा हैं। योगी सरकार ने GST और माइनिंग जैसी कमाई में पारदर्शिता लाई है, जिससे मेट्रो, एयरपोर्ट और हाईवे जैसे प्रोजेक्ट पूरे हो पा रहे हैं।”
जनता का भरोसा आज भी हमारे साथ
असीम अरुण ने भरोसा जताया कि 2017 और 2022 की तरह 2024 में भी जनता भाजपा का साथ देगी। उन्होंने कहा कि “आज यूपी में कानून का राज है, घर-घर पानी पहुंच रहा है, सरकारी स्कूल सुधर रहे हैं, और बची हुई खामियों को भी दूर किया जा रहा है।”