FIR दर्ज होते ही जोश में होश खोने की बात करने लगे Gagan Yadav

0
384
On one hand FIR against Gagan Yadav and on the other hand his political statement

इटावा की घटना इन दिनों खूब चर्चाओं में लेकिन इस घटना के साथ-साथ एक और नाम जो खूब सुर्खियों में है वह Gagan Yadav का है कथवाचकों के साथ हुई बदसलूकी के बाद Gagan Yadav ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने इटावा पहुंचने का आह्वान किया था और कहा था कि थाने का घेराव किया जाएगा।

अहीर रेजिमेंट और यादव महासभा के लोग इटावा पहुंचे और दादरपुर गांव की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे इसके बाद बड़ी मुश्किलों से पुलिस ने हालात पर काबू पाया पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। अब इस पूरे मामले में पुलिस ने Gagan Yadav के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इसी बीच Gagan Yadav ने अपने एक्स अकॉउंट से एक ट्वीट करते हुये लिखा है कि विषय मेरे ऊपर हुई FIR का नहीं बल्कि जोश में आकर होश खो बैठे युवाओं के ऊपर लगे मुकदमे हटवाने का होना चाहिए, चिंता का विषय उनके भविष्य की परवाह करना होना चाहिए, अभी चर्चा इस बात की नहीं होनी चाहिए की हम किस राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं, बल्कि इस बात की चर्चा होनी चाहिए की कैसे इटावा में लगी जाति की आग को बुझाया जाए, जिससे देश-प्रदेश में अमन-शांति कायम हो पाए। इटावा की घटना ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया और इस पूरे मामले पर अब सियासत भी तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here