बहन से इश्क़ की सज़ा,भाई ने दोस्तों संग मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट!

0
4

लखनऊ के सआदतगंज इलाके में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार देर रात बहन के प्रेम संबंध से नाराज़ भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अली अब्बास के रूप में हुई है।

शादी की बात करने के बहाने बुलाया, फिर हमला

जानकारी के मुताबिक, अली अब्बास का आरोपी की बहन से पिछले चार सालों से प्रेम संबंध था। दोनों ने हाल ही में शादी की इच्छा भी जताई थी। इसी बात से नाराज़ बहन के भाई हिमालय प्रजापति (26) ने अली को सोमवार रात करीब डेढ़ बजे घर बुलाया। यहां पहले से मौजूद सोनू और सौरभ प्रजापति (30) के साथ मिलकर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।

ईंट से सिर पर वार, मौके पर गिर पड़ा घायल

तीनों आरोपियों ने अली को लाठी-डंडों से पीटा और फिर ईंट से उसके सिर पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल अली को परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप – शादी की बात करने गया था अली

मृतक के पिता आरिफ जमीर, जो ई-रिक्शा चालक हैं, ने बताया कि अली और युवती ने कुछ समय पहले शादी की इच्छा जताई थी। इसी सिलसिले में बातचीत करने वह आरोपी के घर गया था, जहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

इलाके में तनाव, पुलिस ने दो को पकड़ा

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर के बाहर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। सहादतगंज थाने में पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने हिमालय और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी सोनू अब भी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here