यूपी में संभल पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने संभल पुलिस चौकी में सांप छोड़ा था। इस शख्स का नाम अरशद मुल्ला है। इसने संभल में बन रही पुलिस चौकी के निर्माण में अड़चन पैदा करने की कोशिश की थी। पुलिसकर्मियों को डराने के लिए उसने पुलिस चौकी में ही सांप छोड़ दिया था।
दरअसल साल 2022 में संभल के अति संवेदनशील दीपा सराय में पुलिस चौकी बनाई जा रही थी। लेकिन इसको लेकर अपराधियों-बदमाशों में डर सताने लगा, इसलिए पुलिस को डराने के लिए अरशद ने पुलिस चौकी में सांप छोड़ दिया था पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

बता दें कि संभल पुलिस संभल हिंसा के बाद से ही लगातार संभल में हुई हिंसा के अपराधियों-बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। संभल हुई हिंसा के बाद भी तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी ने अरशद मुल्ला के घर पर दबिश डाली थी। दबिश के दौरान उसके घर से स्मैक की कई पुड़िया बरामद हुई थी। आरोप है कि वो नशे का व्यापार करता है। दबिश के दौरान पुलिस ने मुल्ला अरशद की पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वहीं अब अरशद भी अब पुलिस की पकड़ में आया है।