बीते कुछ समय से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए एक और बयान पर बहस छिड़ गई है। आगरा में 17 अप्रैल की रात दलित बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर वह पीड़ित के घर पहुंचे थे जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का कोई इक़बाल नहीं बचा है। पीड़ित परिवार से मुलाकात करने सपा मुखिया अखिलेश यादव के आने वाले बयान पर रामजीलाल सुमन ने कहा हमारे साथ महामंत्री समेत सारे साथी यहीं हैं। इतना बड़ा मामला नहीं है। इस परिवार की मदद जो हमसे हो सकती है, राष्ट्रीय अध्यक्ष की आवश्यकता नहीं है। जो मदद हो सकती है हम करेंगे।
Also Read: यूपी डीजीपी का अखिलेश को जवाब “नहीं करनी चाहिए ऐसी टिप्पणी”

एक बार फिर रामजी लाल के बयान पर पलटवार
रामजीलाल सुमन के इस बयान पर पलटवार करते हुए सूबे की सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सपा की सरकार में अक्सर दलितों पर अत्याचार किए जाते थे इसीलिए सपा के सांसद को उस बच्ची के साथ हुई वीभत्स घटना छोटी लग रही है। संजय निषाद ने भी इस पूरे मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस और बसपा का फायदा उठाने के बाद रामजीलाल सपा में शामिल हुए हैं और उनसे इस प्रकार के बयान दिलवाए जा रहे हैं।