औरंगजेब की कब्र विवाद के बीच रायगढ़ से अमित शाह का बड़ा बयान – “जो खुद को आलमगीर कहता था, वो महाराष्ट्र में हारा और यहीं दफनाया गया”

0
17

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे विवाद के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के रायगढ़ किले से जोरदार संदेश दिया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह ने ऐतिहासिक किले से शिवाजी महाराज की वीरता और औरंगजेब की हार को याद किया।

अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने “छत्रपति शिवाजी महाराज की जय” और “धर्मवीर संभाजी महाराज की जय” के नारे से की। इसके बाद उन्होंने कहा, “खुद को आलमगीर कहने वाला औरंगजेब महाराष्ट्र में ही पराजित हुआ और उसकी समाधि भी यहीं बनी।” बता दें कि औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में स्थित है, और हाल ही में इसे हटाने की मांग पर काफी बवाल मच चुका है। नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसा भी हुई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई और हालात काबू में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

Also Read-पटना के गांधी मैदान में जन सुराज की रैली से प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार

शिवाजी की प्रेरणा और औरंगजेब की हार अमित शाह ने कहा कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ, तब देश अंधकार में डूबा था। स्वराज की कल्पना भी मुश्किल थी। लेकिन एक 12 साल के बालक ने अपनी माता जिजाबाई से प्रेरणा लेकर पूरे देश में भगवा लहराने का संकल्प लिया। शाह ने कहा, “शिवाजी महाराज ने सिर्फ एक साम्राज्य नहीं बनाया, बल्कि एक विचारधारा खड़ी की, जिसने औरंगजेब जैसे बादशाह को भी महाराष्ट्र में झुका दिया।”

उन्होंने यह भी कहा कि “शिवचरित्र को हर बच्चे तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।” शाह के इस बयान को शिवाजी की विरासत और औरंगजेब की हार के प्रतीकात्मक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। अमित शाह का यह बयान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों की याद दिलाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि शिवाजी की विरासत आज भी कितनी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here